views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। वित्तीय सेवाएं विभाग, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत ‘आपकी पूँजी, आपका अधिकार’ जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष (Depositor Education and Awareness Fund – DEA Fund) पर जिला स्तरीय जागरूकता एवं सहायता शिविर का आयोजन 1 नवम्बर 2025 (शनिवार) को किया जाएगा।
यह विशेष शिविर जिला कलक्टर चित्तौड़गढ़ के नेतृत्व एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, राजस्थान (SLBC) के मार्गदर्शन में, अग्रणी जिला कार्यालय (Lead Bank) द्वारा आयोजित किया जाएगा। शिविर का आयोजन शहीद मेजर नटवर सिंह शेखावत राजकीय माध्यमिक विद्यालय मैदान, चित्तौड़गढ़ में प्रातः 10:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक किया जाएगा।
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, राजस्थान के संयोजक एम. अनिल ने बताया कि इस अभियान के तृतीय चरण में चित्तौड़गढ़ सहित विभिन्न जिलों में दिसंबर 2025 तक ऐसे शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
शिविर में मिलेगी नागरिकों को अनेक सुविधाएँ
इस शिविर में नागरिकों को अनक्लेम्ड जमा, अनक्लेम्ड बीमा दावे, अनक्लेम्ड डिविडेंड, अनक्लेम्ड शेयर एवं म्यूचुअल फंड आदि की जानकारी एवं दावा प्रक्रिया हेतु सहायता प्रदान की जाएगी।
इसके अतिरिक्त, लाभार्थियों को KYC (Know Your Customer) अपडेट, दावा प्रपत्र भरने, तथा दस्तावेजों के सत्यापन में भी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
शिविर में सभी बैंक, बीमा कंपनियाँ, पेंशन विभाग, प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) तथा निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण कोष (IEPF) की सहभागिता रहेगी।
जिला प्रशासन एवं अग्रणी बैंक प्रबंधन ने चित्तौड़गढ़ जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस जनकल्याणकारी पहल का लाभ उठाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लें।
इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को उनकी जमा पूँजी एवं निवेश से संबंधित अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उनकी निष्क्रिय या अनक्लेम्ड राशि की प्राप्ति को सरल एवं पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से सुनिश्चित करना है।