735
views
views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। पुलिस चौकी स्थित सरकारी हनुमान जी मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। जानकारी में चौधरी हिम्मत सिंह द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हनुमान भक्तों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर मालपुआ का प्रसाद हनुमान जी को अर्पित कर भोग लगाकर पुजारी द्वारा वितरण किया गया। इसके साथ ही घाट वाले हनुमान मंदिर पर भी इसी तरह का आयोजन करते हुए प्रसाद का वितरण किया गया। चिकारड़ा कस्बे में विभिन्न स्थानों पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव के तहत विशेष पूजा अर्चना के साथ आरती कर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया । इस मौके पर पुलिस चौकी चिकारड़ा के जांबाज सिपाही तथा सैकड़ो ग्रामीणों की उपस्थिति रही।