views
सीधा सवाल। भूपालसागर।
सांसद खेल महोत्सव 2025 के चित्तौड़गढ़ जिला संयोजक श्रवण सिंह राव ने भूपालसागर ब्लॉक के भूपालसागर , आकोला शहर आकोला ग्रामीण भाजपा मंडल पदाधिकारियों, विकास अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, शारीरिक शिक्षकों, और सांसद खेल महोत्सव के सभी संयोजको की एक वर्चुअल बैठक ली । बैठक में सांसद खेल महोत्सव के तहत 29 अक्टूबर को होने वाली तीनो मण्डल क्षेत्र के विजेता टीमो की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओ के सफल आयोजन हेतु रणनीति बनाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । बैठक में जिला संयोजन राव ने प्रतियोगिता के आटोजन को लेकर तय की गई जिम्मेदारियों के निर्वहन में किसी भी तरह की कोताही नही बरतने के सख्त निर्देश दिए । बैठक में प्रतियोगिता में खेल के पिच तैयार करने , खिलाड़ियों के लिए किट, खिलाड़ियों के दस्तावेज तैयार करने, खिलाड़ियों के भोजन पैकेट की व्यवस्था, प्रतियोगिता स्थल पर मंच बनाने से सम्बंधित, अतिथियों के स्वागत, स्थल पर लाइटिंग की व्यवस्था करना जैसे कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करने के साथ ही सभी की इस आयोजन में जिम्मेदारियां तय की गई । बैठक में प्रधान और भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमेन्द्र सिंह राणावत, उप प्रधान प्रतिनिधि देशराज गुर्जर, थानाधिकारी लादुलाल सोलंकी, विकास अधिकारी प्रतिनिधि और पंचायत प्रसार अधिकारी देवीलाल जाट, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण सिंह चुण्डावत, पंचायत समिति सदस्य सुरेश चन्द्र गाडरी, भाजपा एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष पन्नालाल भील, आकोला शहर भाजपा मंडल अध्यक्ष शंकर लाल साहू, आकोला ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष शंभूलाल गाडरी, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक तिलकेश आचार्य व रतन लाल खटीक भूपालसागर उप सरपंच विजय कुमार अग्रवाल, अशोक चपलोत, रौनक सोनी, निर्भय सिंह चुण्डावत, अंकुर जोशी, कालूलाल प्रजापत बड़ी, प्रकाश सोनी सहित कई लोग मौजूद थे।