views
 
                                                    	
                                                
                                            जन जीवन हुआ अस्त-व्यस्त
सीधा सवाल। चिकारड़ा। एक बार फिर मौसम परिवर्तन के चलते बरसात ने क्षेत्र को रेलम पेल कर दिया। रविवार रात्रि 2:00 बजे के लगभग रिमझिम बारिश ने बरसाना शुरू किया जो सोमवार शाम 6:00 बजे तक लगातार क्रम जारी रहा । इस बरसात के चलते खेतों में पानी भर गया वहीं रोड किनारे बने गड्ढे भी भर गए तो तो खेतों में जाने वाले रास्ते पर भी पानी की रेलम पेल बनी रही। वही चिकारड़ा में नालियों के पानी की निकासी नहीं होने से गली मोहल्लों के साथ घरों मकान में भी पानी भर गया । लगातार 16 घंटे चली बरसात ने मौसम को शरद नुमा बना दिया। किसानों की अपनी फसल किसी किसी के खेतों में पड़ी तो किसी की खेतों की मेड़ो पर तो कई किसानों के मक्का निकली हुई इस बरसात से भीग गई। वही किसान पूरणमल ने बताया कि इस बरसात से किसानों को अधिकांश फायदा मिलेगा इससे चना सरसों की फसल को लाभ मिलेगा मूंगफली निकालने में भी सहायता मिलेगी। लेकिन दूसरी तरफ पशुओं को खिलाने के लिए कड़बी चारा पानी में भीगने से खराब होने का अंदेशा बरकरार बना हुआ है। लगातार 16 घंटे चली इस बरसात ने आमजन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। बरसते पानी के चलते जरूर बंद लोग ही घरों से निकले। बाजार में चहल पहल नहीं के बराबर रही।
 
                         
                         
                                                 
                                                     
                                                     
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        