views
 
                                                    	
                                                
                                            सीधा सवाल। कपासन। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में उठे चक्रवातों के चलते नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में मौसम ने करवट बदली, जिस से आधी रात से ही नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के इलाकों में रिमझिम एवं मध्यम बारिश का दोर जारी है। सोमवार सुबह से बादल छाए रहे। देर रात से शुरू हुई रिमझिम बारिश ने सुबह ठंडक बढ़ा दी, और ठंडी हवाओं के साथ बूंदाबांदी जारी रही।प्राप्त जानकारी के अनुसार कपासन नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के गांवों में सुबह तीन बजे से तेज बारिश शुरू हुई। जिससे सड़कें और खेत जलमग्न हो गए और खेतों में कटी हुई फसलें भीग गईं।सोमवार सुबह से संपूर्ण दिन तक रिमझिम बारिश का दोर जारी रहा, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ। किसानों ने बताया कि बारिश से मक्का, गवार एवं ज्वार की फसलें प्रभावित हुई हैं।क्योंकि कटाई के बाद उन्हें खेतों में रखा गया था। आज सुबह से दोपहर एवं शाम तक सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए और आसमान में बादल छाए रहे।कपासन नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई। वही सुबह चली ठंडी हवाओं और तेज बारिश के बाद मौसम में ठंडक और बढ़ गई है जिससे दिन के समय भी सर्दी का अहसास होने लगा है। केसर खेड़ी के किसान शंकर लाल जाट ने बताया कि बे मौसम बारिश के कारण जवार मक्का में भारी नुकसान हुआ हैं।वही पशुओं के लिए वर्ष भर खाने के लिए एकत्रित चारे मे भी जमकर खराबा हुआ हैं। जिस कारण आगामी वर्ष में गाय भैंस सहित सभी पालतू जानवरों के लिए खाद्यान्न की समस्या उत्पन्न होगी।
 
                         
                         
                                                 
                                                     
                                                     
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        