views
 
                                                    	
                                                
                                            
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। रविवार को जैन सोशल ग्रुप ओके के तत्वावधान में अंबा माता मंदिर परिसर में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। ग्रुप के अध्यक्ष सुरज मल बक्षी ने बताया कि नवकार मंत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात महिलाओं वो बच्चों के लिए विभिन्न मनोरंजक एवं आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए गये जिनमें विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किए गए।उन्होंने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आपसी स्नेह, सहयोग और पारिवारिक भावना को प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से आयोजन किया गया कार्यक्रम के दौरान ही सभी सदस्यों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली पर्व की शुभकामनाएँ दी , सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में समारोह संपन्न हुआ जिसमें सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर ग्रुप के सचिव राजेश जैन कोषाध्यक्ष अरुण पोरवाल, सूरेश कुदाल, दिलीप गांधी, सुनील डूंगरवाल, हिम्मत सिंह भाणावत, हिम्मत फाफरिया सहित ग्रुप के अन्य सभी सम्माननीय दंपत्ति सदस्यगण उपस्थित रहे।
 
                         
                         
                                                 
                                                     
                                                     
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        