views
 
                                                    	
                                                
                                            सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) द्वारा सुरक्षित एवं कानूनी प्रवास के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन आगामी 31 अक्टूबर को राजकीय आईटीआई चित्तौड़गढ़ में किया जाएगा।
आरएसएलडीसी के अनुसार इस शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं में विदेश प्रस्थान से संबंधित सही जानकारी, कानूनी प्रक्रियाओं और सुरक्षित यात्रा मार्गों के प्रति जागरूकता फैलाना है, ताकि वे भ्रम या धोखाधड़ी से बच सकें।
शिविर में विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के प्रोटेक्टर ऑफ इमीग्रेंट्स (पीओई) महेन्द्र कुमार एवं आरएसएलडीसी के प्रबंधक (ओपीबी) राजेश मीणा उपस्थित रहेंगे और युवाओं को आवश्यक जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर संबंधित विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जाएगी तथा प्रतिभागियों को विदेश प्रवास की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों और सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
यह जानकारी राजकीय आईटीआई चित्तौड़गढ़ के उपनिदेशक द्वारा प्रदान की गई।
 
                         
                         
                                                 
                                                     
                                                     
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        