views
 
                                                    	
                                                
                                            सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वदेशी अपनाओ, आत्मनिर्भर बनो” संकल्प को साकार करने तथा सांसद सी.पी. जोशी एवं जिले के जनप्रतिनिधियों की पहल से आगामी जिला स्तरीय “राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव 2025” का आयोजन 30 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक चित्तौड़गढ़ में किया जा रहा है।
महोत्सव की तैयारियों के सफल क्रियान्वयन हेतु नियुक्त प्रभारी अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट के समिति कक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने महोत्सव के विभिन्न आयामों — प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्थानीय उत्पादों के स्टॉल, जनजागरूकता गतिविधियों, सुरक्षा, यातायात एवं स्वच्छता प्रबंधन आदि की विस्तृत समीक्षा की।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने उत्तरदायित्व वाले कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करें तथा विभागों के बीच समन्वय बनाए रखें, ताकि आयोजन का प्रत्येक पहलू सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन का माध्यम बनेगा महोत्सव
जिला कलक्टर ने कहा कि यह महोत्सव स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार, स्थानीय उद्यमिता को प्रोत्साहन तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त करने का प्रभावी माध्यम बनेगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर “वोकल फॉर लोकल” अभियान को सफल बनाएं।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम, अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक, नगर परिषद प्रशासक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर रावतभाटा विनोद मल्होत्रा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी बीनू देवल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महावीर कुमार शर्मा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी तरुण कुमार प्रमाणिक, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राहुल देव सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
 
                         
                         
                                                 
                                                     
                                                     
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        