views
 
                                                    	
                                                
                                            राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव के सफल आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने हेतु जिला कलक्टर आलोक रंजन एवं जनप्रतिनिधियों ने शहीद मेजर नटवर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चित्तौड़गढ़ स्थित मेला स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर आलोक रंजन ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आवश्यक कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण किए जाएं, ताकि महोत्सव के शुभारंभ से पूर्व संपूर्ण व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से सुनिश्चित की जा सकें।
मेला परिसर की व्यवस्थाओं की समीक्षा
जिला कलक्टर ने मेला परिसर में स्टॉल निर्माण, मंच व्यवस्था, विद्युत, पेयजल, स्वच्छता, सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन जैसी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की तथा आवश्यक सुधार के निर्देश भी दिए।
आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा महोत्सव - जिला कलक्टर
जिला कलक्टर ने कहा कि “राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम बनेगा। सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य कर इसे सफल बनाएं।”
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम, अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू-अभिलेख) रामचंद्र खटीक, नगर परिषद प्रशासक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर रावतभाटा विनोद मल्होत्रा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी बीनू देवल, रतन लाल गाडरी, रघु शर्मा, श्रवण सिंह, अनिल सिसोदिया, सुधीर जैन, गौरव त्यागी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सहित जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
 
                         
                         
                                                 
                                                     
                                                     
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        