210
views
                                        views
 
                                                    	
                                                
                                            सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। आगामी 28 अक्टूबर से आयोजित सीनियर स्टेट वॉलीबॉल चैम्पियनशीप में भाग लेने के लिये चित्तौड़गढ़ की चयनित वॉलीबॉल टीक रवाना हुई।
जिला वॉलीबॉल सचिव लालसिंह डूडी ने बताया कि 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चुरू राजगढ़ के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित 70वीं सीनियर स्टेट वॉलीबॉली चैम्पियनशीप हेतु जिले की टीम सोमवार 27 अक्टूबर को रवाना हुई। चयनित टीम को कलेक्ट्रेट परिसर से वॉलीबॉल संघ के जिलाध्यक्ष ललित सेठिया, जिला सचिव लालसिंह डूडी ने शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।
चयनित जिले की टीम में आयुष आमेटा, अनिल खटीक, अविनाश धाकड़, शाहील जुलाहा, मो. वसीम जुलाहा, मनीष कुमार सोनी, यशवंत चौधरी, रतनलाल, कन्हैयालाल मेनारिया, रीतिक, कमलेश जाट, युवराज, टीम मैनेजर सुनिल वैष्णव सम्मिलित रहे।
 
                         
                         
                                                 
                                                     
                                                     
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        