views
 
                                                    	
                                                
                                            सीधा सवाल। बस्सी| बस्सी कस्बे के टोल के नजदीक सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक सूरज सिंह (निवासी गोपालपुरा) टोल पर ड्यूटी के दौरान किसी काम से बाहर गया था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर घायल सूरज सिंह को पहले चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे उदयपुर रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद मंगलवार सुबह परिजनों और ग्रामीणों ने शव को बस्सी टोल प्लाजा पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही डिप्टी शिव प्रकाश टेलर, बस्सी थाना अधिकारी चंपालाल मेघवाल सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा।
करीब दो घंटे तक टोल पर जाम की स्थिति बनी रही। बाद में टोल अधिकारी मनीष श्रीवास्तव ने मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता व बीमा राशि देने की सहमति जताई, जिसके बाद परिजनों ने शव उठाया और जाम खोला गया।
इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि रणजीत सिंह भाटी (डगला का खेड़ा), भाजपा जिला उपाध्यक्ष सीपी नामधरानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल चौबे, सत्यवीर सिंह भाटी, सोहन खटीक, जगदीश भांड, बंटी मूंदड़ा, ईश्वर सिंह गोपालपुरा, मानवेन्द्र सिंह, गजेंद्र प्रताप सिंह, पूरण सिंह, रजत बड़वा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
 
                         
                         
                                                 
                                                     
                                                     
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        