views
20 दिन पहले रिपेयर के लिए आई थी स्विफ्ट डिजायर चोरी
 
                                                    	
                                                
                                            सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। शहर के नीमच रोड़ स्थित कार वर्कशॉप से अज्ञात चोरों ने एक स्विफ्ट डिजायर कार चुरा ली। चोरी की यह वारदात वर्कशॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना छोटीसादड़ी-नीमच रोड स्थित माथुर हॉस्पिटल के पास आर.के. ऑटो सर्विस वर्कशॉप की है।
पुलिस ने बताया कि नितेष कुमार पाटीदार निवासी सेमरड़ा की वर्कशॉप पर 20 दिन पहले युवराज सिंह ने अपनी स्विफ्ट डिजायर कार रिपेयर के लिए खड़ी करवाई थी। कार की रिपेयरिंग पूरी कर नितेष ने उसे वर्कशॉप के बाहर अन्य वाहनों के साथ खड़ा किया हुआ था। रात करीब 2 बजे तीन अज्ञात चोर मुंह पर कपड़ा बांधकर वर्कशॉप का ताला तोड़कर अंदर घुसे। उन्होंने अंदर का सामान अस्त-व्यस्त किया और कार की चाबी निकालकर बाहर खड़ी स्विफ्ट डिजायर लेकर फरार हो गए।
सुबह जब नितेष रोज की तरह वर्कशॉप पर पहुंचे तो कार गायब मिली। उन्होंने CCTV फुटेज खंगाला, जिसमें पूरी वारदात रिकॉर्ड मिली। इधर, चोरों ने पास में स्थित भाजपा नेता गिरिराज सोनी के कृष्णा कार बाजार की जाली काटकर वहां चोरी का प्रयास भी किया था। और सामान बिखेर कार की चाबी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन कार की चाबी नहीं मिलने पर कार चोरी होने से बच गई। घटना की सूचना पर छोटीसादड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। वहीं पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। इधर, प्रतापगढ़ से एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची साक्ष्य जुटाए।
पुलिस ने पीड़ित नितेष की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। अनुसंधान एएसआई जगदीश प्रसाद को सौंपा गया है। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने बताया कि फुटेज में तीन अज्ञात युवक दिखाई दे रहे हैं। उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं, जल्द ही वारदात का खुलासा होगा।
 
                         
                         
                                                 
                                                     
                                                     
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        