views
 
                                                    	
                                                
                                            निंबाहेड़ा सर्राफा एसोसिएशन ने उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन, निष्पक्ष जांच की मांग की
निंबाहेड़ा। स्थानीय सर्राफा एसोसिएशन निंबाहेड़ा द्वारा सोमवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा सर्राफा व्यापारियों को बिना कारण प्रताड़ित किए जाने पर गहरी आपत्ति दर्ज करवाई गई।
ज्ञापन में बताया कि पिछले कुछ दिनों से सोने–चांदी के भाव में लगातार वृद्धि के चलते बाज़ार में अस्थिरता बनी हुई है। इसी बीच कुछ व्यक्तियों द्वारा सर्राफा एसोसिएशन के सदस्यों के विरुद्ध झूठी रिपोर्टें दर्ज करवाई जा रही हैं, जिससे पुलिस प्रशासन बिना ठोस आधार के व्यापारियों पर दबाव बना रहा है। एसोसिएशन ने ज्ञापन में बताया कि एक व्यक्ति द्वारा पूर्व में गिरवी रखे गए सोने के संबंध में झूठा परिवाद दर्ज कराया गया था। इस परिवाद के आधार पर पुलिस द्वारा नागौरी ज्वेलर्स नाम के फर्म के व्यापारी को पूछताछ के नाम पर उपाधीक्षक कार्यालय बुलाया गया जिस पर व्यापारी के पुत्र चार्टर्ड अकाउंटेंड रोहित नागौरी पुलिस उपाधीक्षक निंबाहेड़ा के समक्ष उपस्थित हुए। उपाधीक्षक महोदय द्वारा रोहित नागौरी का पक्ष सुने बिना ही अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए प्रताड़ित किया गया। और उस व्यक्ति से उक्त मामले पर सेटल करने हेतु अनुचित दबाव बनाया गया, जबकि इस मामले में कोई ठोस साक्ष्य मौजूद नहीं था। एसोसिएशन ने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई से न केवल व्यापारियों का मानसिक उत्पीड़न हो रहा है, बल्कि शहर के व्यावसायिक माहौल पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। इस घटना के बाद निंबाहेड़ा के सर्राफा व्यापारियों में रोष व्याप्त है। एसोसिएशन के अध्यक्ष पुष्कर सोनी एवं महामंत्री रितेश नाहर ने बताया कि पुलिस प्रशासन को बिना किसी प्रमाण के पूछताछ और अनावश्यक प्रताड़ना से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यापारी पर संदेह है तो निष्पक्ष जांच के बाद ही कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि निर्दोष व्यापारी परेशान न हों। अंत में अध्यक्ष पुष्कर सोनी एवं महामंत्री रितेश नाहर ने कहा कि सर्राफा व्यापारी हमेशा कानून का सम्मान करते हैं और प्रशासन के साथ सहयोग में विश्वास रखते हैं। लेकिन यदि निर्दोष व्यापारियों को अनावश्यक रूप से परेशान किया गया तो एसोसिएशन आंदोलनात्मक कदम उठाने को भी विवश होगा। ज्ञापन प्रस्तुत करने में गोविंद सोनी, मनोज सोनी,गोपाल सोनी,कमल सोनी,सुरेश सोनी,सत्यनारायण सोनी,कैलाश सोनी, दिलीप सोनी, मुकेश नागौरी,रणजीत मोदी,बालकिशन सोनी,चंद्रप्रकाश सोनी,कमल सोनी,सुशील धुत, सुधांशु सर्वा,संदीप नागौरी,राहुल नागौरी,अंतरिक्ष साहू, सीए रोहित नागौरी,शेखर लखारा, हेमंत लखारा,भरत पहाड़िया,राजेश सोनी,पंकज सोनी,अनमोल सिंह,निखिल जैन, शुभम अग्रवाल , राधेश्याम सोनी, दीपक सोनी, मुकेश सोनी, अनिल सिरोहिया, किशन सोनी, धर्मवीर सोनी, गोपाल सोनी, एवं सर्राफा व्यापार संघ के पदाधिकारी और व्यापार मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे।
 
                         
                         
                                                 
                                                     
                                                     
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        