views
 
                                                    	
                                                
                                            सीधा सवाल। कपासन। कपासन नगर सहीत आसपास के क्षेत्र में बेमौसम बारिश से किसानों को नुकसान हुआ है। खेतों में कटी पड़ी लगभग 30 प्रतिशत फसलें खराब हो गई हैं। जिन किसानों ने अफीम की बुवाई कर दी हैं।उन्हें भी फसल खराब होने की आशंका है।नगर एवं आसपास के क्षेत्र में पिछले तीस घंटों से लगातार बारिश का दौर जारी रहा। तहसील मुख्यालय पर बीते 24 घंटों में 80 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।इस लगातार बरसात के कारण कस्बे का गुलाब सागर तालाब, जिसे गुल्या भी कहते हैं। आठ साल बाद अपनी भराव क्षमता पूर्ण कर ओवरफ्लो हो गया है।बारिश का यह सिलसिला रिम झिम से शुरू होकर बीच बीच में हल्की से तेज बरसात में बदला। सुबह नो बजे के बाद से हल्की हवाओं के साथ रुक रुक कर फुहारें पड़ती रही।मौसम विभाग ने आज जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।लगातार बारिश से क्षेत्र के तालाबों में पानी लाने वाले नालों में भी अच्छी आवक हुई है। गुलाब सागर के ओवरफ्लो होने के साथ ही, कस्बे के राजेश्वर तालाब में भी बरसाती नालों और फीडर से पानी की आवक जारी हैं। जिससे उसमें भी जलस्तर बढ़ रहा है। गुलाब सागर के ओवरफ्लो एवं नगर के प्रमुख पेयजल स्रोत राजराजेश्वर तालाब में पानी की आवक देखने हेतु मध्यम बरसात के मध्य नगर वासियों का क्रम लगातार बना रहा।
 
                         
                         
                                                 
                                                     
                                                     
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        