views
 
                                                    	
                                                
                                            सीधा सवाल। भूपालसागर । भूपालसागर सहित आसपास के क्षेत्र के हर क्षेत्रवासी के दिल के भगवान का दर्जा रखने वाले स्वर्गीय डॉक्टर जीएल भटनागर की तीसरी पुण्यतिथि मनाई । स्वर्गीय डॉक्टर जीएल भटनागर द्वारा जीवन पर्यन्त निस्वार्थ भावना से अपनी चिकित्सीय सेवाओ देते रहे । जिसके चलते क्षेत्र के हर एक व्यक्ति के दिलो में एक विशेष जगह और सम्मान रहा । डॉक्टर जीएल भटनागर द्वारा दी गई सेवाओ के सम्मान में सभी ग्रामवासियो ने उनकी सेवाओ का सम्मान करते हुए कस्बे के चौराहे पर उपखण्ड कार्यालय के पास उनको प्रतिमा स्थापित करके भटनागर सर्कल का निर्माण किया । सोमवार को कस्बे वासियो ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रदांजलि दी । श्रदांजलि कार्यक्रम में कस्बे सहित आसपास क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और डॉक्टर जीएल भटनागर की सेवाओं को याद करते हुए श्रदांजलि दी ।
 
                         
                         
                                                 
                                                     
                                                     
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        