504
views
                                        views
 
                                                    	
                                                
                                            सीधा सवाल। भूपालसागर। जल संसाधन विभाग चितौड़गढ़ के आदेशानुसार 29 अक्टूबर को 11 बजे स्थानीय जल संसाधन विभाग कार्यालय पर रबी की फसल को लेकर नहरो से सिंचाई हेतु स्थानीय तालाब की जल वितरण समिति की आम बैठक चितौड़गढ़ जिला कलेक्टर की उपस्थिति में आयोजित होगी। विभाग के सहायक अभियंता एंव कनिष्ठ अभियंता ने बताया की इस बैठक की संपूर्ण तैयारी पूर्ण रूप से की जा चूकी है। जिला कलेक्टर की मौजूदगी मे जनप्रतिनिधि, अधिकारी, जल वितरण समिति के अध्यक्ष/ सदस्य एवं कमाण्ड क्षेत्र के कास्तकार उपस्थित रहेंगे बैठक में सभी से विचार विमर्श कर जल वितरण हेतु कार्यक्रम निश्चित किया जायेगा।
 
                         
                         
                                                 
                                                     
                                                     
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        