views
सीधा सवाल। राशमी। क्षेत्र के मुरोली में बन रही सड़क से विद्यालय में पानी भरने से विद्यालय परिसर तलैया बन गया जिसके कारण विद्यालय में अवकाश करना पड़ा। सड़क की ऊंचाई बढ़ाए जाने के अनुरूप पानी की निकासी पर ध्यान नहीं दिए जाने से दो दिन से हो रही बे मौसमी बारिश ने गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय को तलैया में बदल दिया। विद्यालय में दो फीट तक पानी भर गया। क्षेत्र में दो दिनों से लगातार बरसात हो रही हे। मंगलवार प्रातः जब छात्र स्कूल पहुंचे तो विद्यालय परिसर को तलैया बना पाया। छात्रों को विद्यालय में जाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ग्रामवासीयो ने बताया कि विद्यालय के बाहर सीमेंट कंक्रीट सड़क बनाई गई। ठेकेदार द्वारा ऊंचाई बढ़ाने के अनुरूप विद्यालय से बारिश के पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं किए जाने से पूरे परिसर में पानी भर गया। विद्यार्थियों ने बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था कर समस्या समाधान की मांग की। वही विद्यालय में पानी भरने से संस्थाप्रधान को कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को छुट्टी करनी पड़ी। जानकारी के अनुसार सोमवार पूरी रात्रि बारिश होने से मंगलवार को मुरोली विद्यालय ने तलैया का रूप ले लिया। जिससे मंगलवार को छात्रों को विद्यालय जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ऐसी स्थिति में विद्यालय प्रबंधन को उच्च अधिकारियों से निर्देश मांगते हुए एवं एसएमसी सदस्यों के आग्रह पर कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को छुट्टी करनी पड़ी। जिससे टेस्ट परीक्षा भी नहीं हो पाई।