views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। श्री विद्या भारती संस्थान चित्तौड़गढ़ द्वारा संचालित संस्कार केंद्र संचालकों का आवर्ती प्रशिक्षण, बैठक एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह गांधीनगर स्थित विद्या निकेतन में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक पाँच सत्रों में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण सत्रों में बीते माह के कार्यक्रमों की समीक्षा, आगामी माह की योजना, वंदना, मासिक गीत, शारीरिक अभ्यास एवं खेल गति विधियाँ शामिल रहीं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सामाजिक समरसता संयोजक एवं एक निजी स्कूल के निदेशक बंशीधर कुमावत, अन्य स्कूल के निदेशक एवं विद्या भारती के पूर्व छात्र मुकेश साहू, प्रधानाचार्या ज्योति साहू, विद्या भारती जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं भारत विकास परिषद चित्तौड़गढ़ उपशाखा अध्यक्ष महेश नुवाल तथा शिक्षक संघ राष्ट्रीय के अतिरिक्त जिला मंत्री राजेंद्र गगरानी का पावन सानिध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान बंशीधर कुमावत, मुकेश साहू एवं महेश नुवाल ने एक-एक संस्कार केंद्र गोद लेने की घोषणा की।
समारोह के अंत में अतिथियों द्वारा संस्कार केंद्र संचालकों को दीपावली उपहार एवं मिठाई भेंट की गई। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।