views
किसानों की फसलें अतिवृष्टि से हुई बर्बाद, शीघ्र गिरदावरी कर मुआवज़ा सुनिश्चित किया जाए - जोशी
सीधा सवाल। चित्तौडगढ़। चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने हाल ही में अल निनो के प्रभाव से हुई चक्रवाती बारिश के कारण किसानों की फसलों को हुए भारी नुकसान पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार किसानों के हितों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। ऐसे कठिन समय में किसी भी हाल में किसान को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। सीपी जोशी ने तत्काल संवेदनशीलता दिखाते हुए उदयपुर संभागीय आयुक्त को पत्र लिखकर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने का आग्रह किया है।
सांसद सीपी जोशी ने पत्र के माध्यम से अवगत करवाया कि इस बार मानसून सीजन में जहां पूरे प्रदेश में भरपूर वर्षा से बांध एवं तालाब भर गए, वहीं अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में अल-निनो प्रभाव के कारण उत्पन्न चक्रवाती वर्षा ने खरीफ की तैयार फसलों को गंभीर क्षति पहुंचाई है। कई किसानों की फसल खड़ी अवस्था में तथा कई की कटाई के बाद खेतों में पड़ी फसल पूर्णतया नष्ट हो गई। साथ ही जिन किसानों ने रबी फसलों की बुवाई प्रारम्भ कर दी थी, उन्हें भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ एवं उदयपुर जिले के हजारों किसान इससे प्रभावित हुए हैं।
सांसद सीपी जोशी ने कहा कि क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की शीघ्र गिरदावरी के आदेश जारी कर किसानों को समय पर मुआवज़ा उपलब्ध कराया जाए।