views
 
                                                    	
                                                
                                            सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कि पर्यावरण गतिविधि की ओर से आज गोपाष्टमी के अवसर पर शहर स्थित मोक्ष धाम में वृक्षारोपण किया गया।यह जानकारी देते हुए गतिविधि के धार्मिक प्रमुख एवं नगर संयोजक गोपाल कृष्ण दाधीच तथा गोविंद सोनी ने बताया कि गतिविधि का सिंदूर रोपण अभियान भी चल रहा है तथा गोपाष्टमी के कारण धार्मिक महत्व के पौधे पारिजात एवं सिंदूर का रोपण शहर स्थित मोक्ष धाम में संघ के विभाग संघ चालक हेमंत जैन, प्रांत सह पर्यावरण प्रमुख धर्मपाल गोयल, विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार के प्रांत संयोजक मुकेश नाहटा, दुर्गा वाहिनी की प्रात संयोजीका लता पांडे आदि के सानिध्य में वैदिक मंत्र उपचार के साथ वृक्षारोपण किया गया। जिसके तहत पारिजात या हरसिंगार तथा सिंदूर का पौधा लगाया गया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। विभाग संघ चालक हेमंत जैन ने बताया कि संघ का स्थापना का 100 वर्ष पूर्ण होने के कारण संघ की ओर से पर्यावरण वाला विषय पूरे समाज में लिया जा रहा है तथा पर्यावरण के साथ-साथ ग्राम विकास कुटुंब प्रबोधन नागरिक संस्कार ग्राम विकास जैसे पांच परिवर्तन के विषय भी समाज में स्वयंसेवक को और विभिन्न संगठनों द्वारा पहुंचा जा रहे हैं, गतिविधि के प्रांत संयोजक धर्मपाल गोयल ने बताया कि पारिजात का पौधा समुद्र मंथन से प्राप्त हुआ तथा भगवान से कृष्ण ने इंद्र से यह पौधा जीत कर पृथ्वी पर लेकर आए, तुलसी रामायण में भी पारिजात के पौधे का महत्व बताया गया है ऐसा माना जाता है कि पारिजात की जड़ों में हनुमान जी का निवास होता है साइटिका व अन्य जोड़ों की बीमारियों में भी पारिजात का उपयोग किया जाता है वही सिनदूर का भी धार्मिक महत्व है आज कर्मकांड पूजा पाठ में केमिकल युक्त हानिकारक सिंदूर प्रयोग होता है जो एलर्जी के साथ कई बीमारियां दे सकती है इसलिए यह सिंदूर का पौधा शुद्ध रूप से पर्यावरण से प्रकृति से प्राप्त सिंदूर उपलब्ध कराता है जो कि अपने आध्यात्मिक और भौतिक दोनों शरीर की रक्षा करता है मुकेश नाहटा ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। उपस्थित कार्यकर्ताओं का आभार बहन लता पांडे ने व्यक्त किया कार्यक्रम में गोपाल कृष्ण दाधीच,मुकेश नाहटा अमन गोड गोविंद सोनी लता पण्डिया आदि उपस्थित रहे।
 
                         
                         
                                                 
                                                     
                                                     
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        