2163
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर में गुरुवार दोपहर बेड़च नदी में रेलवे पुलिया के नीचे एक अज्ञात युवक का शव मिला है। अज्ञात युवक पुलिया के नीचे खेजड़े के पेड़ के नीचे झाड़ियां के यहां फंसा मिला। इसके आगे से बह कर आने की आशंका बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस शव शिनाख्तगी के प्रयास में जुट गई है। कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम मय जाब्ते के मौके पर भी पहुंचे हैं। पुलिस शव शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी हुई है।