views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
स्थानीय श्री जैन दिवाकर कमल गोशाला में गुरुवार को गोपाष्टमी पर्व धार्मिक श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। प्रातःकाल गौमाताओं व बछड़ों को स्नान कराकर उनका माल्यार्पण एवं पूजन किया गया। गोशाला परिसर में पूरे दिन भक्ति एवं सेवा का वातावरण बना रहा।
इस अवसर पर समाजसेवी स्व. विजयप्रकाश जी शारदा की धर्मपत्नी स्व.श्रीमती शकुन्तला देवी शारदा की पुण्यतिथि के अवसर पर परिवारजनों की उपस्थिति में गौमाताओं को लापसी खिलाकर गौसेवा का लाभ लिया गया। परिवार द्वारा किए गए इस सेवा कार्य की उपस्थितजनों ने सराहना की।
इस अवसर पर श्री जैन दिवाकर कमल गौशाला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा, मंत्री अजीत जैन ने गौशाला समिति की और से समाजसेवी ललितप्रकाश शारदा, संजय शारदा, पीयूष शारदा, विकास शारदा एवं शारदा परिवार के प्रति आभार जताया। इस दौरान सुरेश कुदाल, एसएस बक्षी, दिनेश धींग, वीरेंद्र मारू, रतनलाल सोनी, रोशन सोनी, चिराग मंत्री, अंतरिक्ष साहू, बालकिशन तेली आदि मौजूद रहे।