views
सीधा सवाल। बेगूं। युवाओं को सकारात्मक दिशा देकर समाज निर्माण की प्रक्रिया में सहभागी बनाने को लेकर उदयपुर रेंज के प्रत्येक थाना क्षेत्र एवं जिला स्तर पर युवा सामुदायिक समन्वय समूह का गठन किया जा रहा है। इसी को लेकर गुरुवार को बेगूं पुलिस थाना परिसर में बेगूं डीएसपी अंजलि सिंह और बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बेगूं थाना क्षेत्र के युवाओं के आवेदन और साक्षात्कार लिए। बताया गया कि आज का युवा-वर्ग समाज की सबसे बड़ी शक्ति है, परंतु विगत कुछ समय से एक चिंताजनक प्रवृत्ति सामने आ रही है, जिसमें अनेक युवा अपराध, नशे, साइबर धोखाधड़ी, हिंसा और असामाजिक गतिविधियों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। यह प्रवृत्ति न केवल उनके उज्ज्वल भविष्य को संकट में डाल रही है, बल्कि समाज की शांति एवं सुरक्षा के लिए भी गंभीर चुनौती बन चुकी है और समाज की नींव को ही कमजोर कर रही है। यह भटकाव अक्सर दिशाहीनता, असुरक्षा, या पहचान की तलाश से उपजता है। जब युवाओं को सही मार्गदर्शन, उद्देश्य और मंच नहीं मिलता, तो वे अपनी ऊर्जा को नकारात्मक दिशा में लगा बैठते हैं। इस चुनौती का समाधान केवल दंडात्मक उपायों से नहीं, बल्कि युवाओं को सकारात्मक दिशा देकर, उन्हें समाज निर्माण की प्रक्रिया में सहभागी बनाकर संभव है। युवाओं को यह विश्वास दिलाना होगा कि उनकी ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में क्रांति ला सकती है। इसके लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने हैं, जो युवाओं को सामुदायिक सुरक्षा, सामाजिक सेवा और नेतृत्व के अवसर प्रदान करें। इसी उद्देश्य से उदयपुर रेंज के सभी जिलों में "युवा सामुदायिक समन्वय समूह" की स्थापना करने का निर्णय लिया गया है।