861
views
views
सीधा सवाल।डूंगला । वागन बांध से रबी सिंचाई वर्ष 2025 -26 हेतु नहर खोलने हेतु कमांड क्षेत्र के जल उपयोक्ता संगम के अध्यक्ष ,सदस्य व समस्त किसान व अधिकारियों ने मीटिंग में भाग लिया । सर्वसहमति से निर्णय लिया कि इस वर्ष रबी सिंचाई हेतु दिनांक 21.12.2025 को नहर में बांध से पानी छोडा जायेगा व नहर संचालन के समय कमांड क्षेत्र में वर्षा होने पर नहर खोलने की तिथि मे किसानो की मांग अनुसार परिवर्तन किया जाएगा।