views
रन फॉर यूनिटी में जिला के थानों और मुख्यालय पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जिला पुलिस द्वारा शुक्रवार को 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिले के सभी थानों और मुख्यालयों पर आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य भारत की एकता और अखंडता को सुदृढ़ करना है। इसमें पुलिसकर्मी, छात्र, सामुदायिक पुलिसिंग के सदस्यों और नागरिकों ने देशभक्ति का संदेश दिया। दौड़ सुबह 7 बजे एक से 1.5 किलोमीटर की दूरी तक आयोजित की गई, जो राष्ट्रीय समरसता का प्रतीक बनी। पुलिस लाईन में पौधारोपण किया गया व मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदर्शनी भी लगाई गई।
देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर चित्तौड़गढ़ में एक बार फिर एकता, अखंडता और राष्ट्रीय समरसता का संदेश गूंजा। 31 अक्टूबर को जिला पुलिस जिले के सभी थानों और मुख्यालय पर 'Run for Unity' कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
पुलिस मनीष त्रिपाठी ने बताया कि यह कार्यक्रम भारत की एकता और अखंडता के प्रति नागरिकों की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने कहा कि जिले के पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों, स्कूली बच्चों और स्थानीय नागरिकों की सहभागिता के साथ यह दौड़ आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि ‘रन फॉर यूनिटी’ सुबह 7 बजे के बीच शहर के दुर्ग पर जोरला पोल से पाडन पोल तक तथा सदर थाना क्षेत्र में प्रताप सर्कल स्थित शहिद स्मारक से इंदिरा गांधी स्टेडियम तक 1 से 1.5 किलोमीटर की दूरी तक दौड़ आयोजित की गई। दुर्ग पर जोरला पोल पर पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई, उसके बाद उक्त प्रेरणादायक दौड़ का आयोजन हुआ जो पाडन पोल पर जाकर समाप्त हुई, जहां सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने बताया कि मुख्यालय सहित जिले के समस्त थानों में राष्ट्रीय एकता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिसमें एक से डेढ़ किलोमीटर की दौड़, पुलिस लाईन में पौधरोपण व सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सरदार पटेल की जीवनी से संबंधित विभिन्न जीवन के पहलुओं को प्रदर्शित करते हुए एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका भी जिला कलेक्टर, जनप्रतिनिधियों व सामाजिक लोगो द्वारा अवलोकन किया गया। समस्त थानों पर भी इसी प्रकार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।