views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित मेरा युवा भारत केंद्र, चित्तौड़गढ़ के सौजन्य से सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती, राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सतर्कता जागरूकता सप्ताह बड़े उत्साह एवं गरिमापूर्ण वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में ईमानदारी, पारदर्शिता, सतर्क नागरिकता और राष्ट्रीय एकता की भावना का विकास करना है। कार्यक्रम की शुरुआत लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सतर्कता जागरूकता सप्ताह के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार पटेल ने अपने अद्वितीय नेतृत्व से देश को एकता के सूत्र में बाँधकर सच्चे राष्ट्रनायक होने का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि सतर्कता, ईमानदारी और एकता जीवन के ऐसे मूल्य हैं जो समाज और राष्ट्र को सशक्त बनाते हैं। डॉ. कूकड़ा ने छात्राओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के प्रति समर्पण, नैतिकता और कर्तव्यनिष्ठा के मार्ग पर अग्रसर रहें। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जसप्रीत कौर ने बताया कि इस सप्ताह के दौरान विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता में कीर्ति बैरवा ने प्रथम, कृष्णा सोनी ने द्वितीय तथा सुशीला गुर्जर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में खुशबू सरगरा प्रथम, भावना सरगरा द्वितीय एवं महक मुंदड़ा तृतीय रहीं। निबंध प्रतियोगिता में सुल्ताना बी प्रथम, कृष्णा राणावत द्वितीय तथा रीतिका अमेरिया तृतीय स्थान पर रहीं। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कृष्णा राणावत ने प्रथम, तसमिया खान ने द्वितीय तथा बबली बुनकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में शंकरबाई मीणा, गोपाल जाट एवं दिव्या चरण ने अपनी भूमिका निभाई।
इस अवसर पर मेरा युवा भारत केंद्र, चित्तौड़गढ़ की ओर से भरत बारेठ एवं शक्ति सिंह भाटी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य — डॉ. सी.एल. महावर, डॉ. इरफान अहमद, डॉ. लोकेश जसोरिया, रेखा मेहता, जयश्री कुदाल, डॉ. श्यामसुंदर पारीक, डॉ. प्रीतेश राणा, वंदना शर्मा आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सतर्कता शपथ समारोह एवं राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा ने सतर्कता शपथ दिलाते हुए सभी को ईमानदारी, निष्ठा और भ्रष्टाचार-मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प दिलाया। तत्पश्चात राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलाई गई, जिसमें समस्त संकाय सदस्य एवं छात्राओं ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति निष्ठा की शपथ ली।
अंत में प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएँ देते हुए पुरस्कार वितरित किए तथा कहा कि सतर्कता और एकता दोनों ही राष्ट्र निर्माण के स्तंभ हैं, जीजिन्हें हर नागरिक को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।