views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। कृषि विज्ञान केन्द्र, चित्तौड़गढ़ में शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. रतनलाल सोलंकी ने सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश की 562 रियासतों को एकजुट कर आधुनिक भारत की नींव रखी।
कार्यक्रम में 50 युवा प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। डॉ. सोलंकी ने बताया कि 31 अक्टूबर को देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य नागरिकों में एकता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने उपस्थित युवाओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और कहा कि एकता के संदेश को जन–जन तक पहुंचाने के लिए देशभर में “रन फॉर यूनिटी” जैसे आयोजन किए जाते हैं।
इस अवसर पर स्कूलों व कॉलेजों में निबंध लेखन, भाषण, पोस्टर मेकिंग और क्विज प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित किया जाता है।
कार्यक्रम के सफल संचालन में श्रीमती दीपा इंदौरिया, कार्यक्रम सहायक श्री संजय कुमार धाकड़, शंकरलाल नाई, घीसूलाल मीणा, राजू गुर्जर तथा बनवारीलाल का सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में संजय कुमार धाकड़ ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।