1974
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के सदर थाने में एक महिला ने दूसरी महिला और उसके परिजनों के खिलाफ भूखंड के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुवे रिपोर्ट दी है। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सदर पुलिस थाने में प्रार्थिया सेंती निवासी भावना पत्नी फतहसिंह राव ने रिपोर्ट दी है। इसमें उसने सेंती निवासी राधाबाई पत्नी शंभुलाल गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया कि प्रार्थिया के साथ भूखंड के नाम पर 23 लाख 90 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर दी। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। मामले में जांच एएसआई हीरालाल की और से किया जा रहा है।