views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। 'हुतात्मा दिवस' के अवसर पर देश भर में आयोजित किए जा रहे विशाल रक्तदान शिविरों की श्रृंखला में, चित्तौड़गढ़ में भी एक भव्य रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष किशन पिछोलिया ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा देश, समाज और धर्म के लिए बलिदान हुई आत्माओं की स्मृति में देश भर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि चित्तौड़ शहर में आयोजित यह रक्तदान शिविर उन महान आत्माओं को समर्पित है जिनका बलिदान देश, समाज और धर्म के लिए हुआ। आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन 'सेवा, सुरक्षा और संस्कार' के मूल भाव को समर्पित है और हुतात्माओं को सच्ची श्रद्धांजलि देने का एक सार्थक प्रयास है।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप), बजरंग दल, मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी, चित्तौड़गढ़ के संयुक्त तत्वावधान में इस शिविर को साँवलिया जी राजकीय चिकित्सालय में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ समाज के गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री सत्यनारायण जी, पूज्य संत यती जी महाराज, विभाग मंत्री विश्वनाथ टांक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सरिता सिंह की गरिमामय उपस्थिति रही। अतिथियों ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे राष्ट्र एवं समाज के लिए सर्वोच्च सेवा बताया।
शिविर में कार्यकर्ताओं ने अत्यधिक उत्साह के साथ भाग लिया। रक्तदान के प्रति युवाओं का जोश ऐसा था कि तय समय प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक के बाद भी रक्तदान करने वाले युवा कार्यकर्ताओं का क्रम लगातार चलता रहा।
नगर संयोजक पंकज जीनगर ने बताया कि इस पुनीत कार्य में प्रांत के मनोज सोनी जिला मंत्री चंद्रशेखर सोनी, जिला संयोजक मनोज साहू, गोपाल छिपा मुदित मेनारिया, जिला संयोजिका शिवानी साहू, जिला संयोजिका दुर्गा वाहिनी दीपिका छिपा, नगर संयोजिका सपना कीर, अंजलि सेन, पुरवा साहू, राधा काबरा,लीना व्यास प्रीति मीणा,रिया चौबीसा, आशीष वैष्णव, बबलेश शर्मा, मुरली साहू, प्रकाश जाट, राकेश खाब्या, महावीर कीर, दीपक वर्मा, विक्रम गवारिया अंकुर सिंह भाटी, जय सिंह वाघेला, अंकित सोनी, शुभम छिपा आशीष मेनारिया हीरा लाल भोई आदि उपस्थित थे।
नगर मंत्री अभिनन्दन काबरा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने और व्यवस्थाओं को सुचारू रखने में अनेक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। रक्तदाताओं का
रक्तदान शिविर की जानकारी देते हुए विभाग संयोजक योगेश दशोरा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में प्रथम बार आयोजित हुए रक्तदान शिविर में विहिप बजरंग दल मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया।