525
views
views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। देव उठनी एकादसी के अवसर पर गो प्रेमी एवं भामाशाह बाबूलाल झगड़ावत उदयपुर द्वारा गौ माता को 10 क्विंटल की लपसी खिलाई गई। जानकारी में संपत लाल छाजेड़ द्वारा बताया गया कि बाबूलाल झगड़ावत द्वारा अपने परिजन ओंकार लाल मांगी बाई झगड़ावत एवं पूर्वज के पुण्य स्मृति में श्री महावीर गोपाल गौशाला में गौ माता को 10 क्विंटल की लापसी का भोग रविवार देवउठनी एकादसी के अवसर पर लगाया गया । इसके साथ ही गौ माता की पूजा अर्चना करते हुए आशीर्वाद भी लिया गया। इस मौके पर भामाशाह के साथ गौशाला अध्यक्ष शोभाग मल छाजेड़ के साथ ग्वाले उपस्थित थे।