views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। छोटी दीपावली कहे या देवउठनी एकादशी या यूं कहे पुरानी परंपरा में लोड़ी दीपावली का त्यौहार कस्बे सहित क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा परंपरागत तरीके से माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना की । इसके साथ ही आज ही के दिन गोवर्धन भी उठाए गए। यहां यह बता दे की दीपावली के दूसरे दिन बनाए गए गोवर्धन को आज रीति रिवाज के साथ पूजा अर्चना करते हुए उठाए गए। बालकों द्वारा हर्षोल्लास के साथ छोटी दीपावली पर मनाने के लिए आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की। इस दीपावली के अवसर पर कई व्यवसाईयों के साथ ग्रामीणों द्वारा माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर दुकानों का मुहूर्त किया। दिवाली को लेकर ग्रामीण बाजार में चहल-पहल कायम रही। विशेष तौर पर देखा जाए तो मनिहारी की बिक्री जोरों पर रही। गौशालाओं में दानदाता भामाशाह द्वारा गौ माता को लापसी हरा चारा खल गुड़ कपासिया खिलाते हुए पूजार्चना की । किसान वर्ग लगभग खेतों में अपनी बिगड़ी फसलों को संजोना में लगा हुआ है। लगातार बरसात के चलते वैसे देखा जाए तो किसान वर्ग आसमान से धरती तक पहुंच चुका है। किसानों ने सरकार से मदद की गुहार की। किसानों के साथ ग्रामीणों ने संध्याकालीन अवसर पर दीपदान किया। और आतिशबाजी की।