views
सीधा सवाल। कपासन। कपासन थाना क्षेत्र के सूरपुर गांव में एक ज्वेलर्स की दुकान से ग्राहक बनकर आए एक बदमाश ने 200 ग्राम सोने के आभूषण चोरी कर लिए। पीड़ित सूरपुर निवासी सुरेश चंद्र पुत्र कैलाश चंद्र सोनी की रिपोर्ट पर कपासन पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले का अनुसंधान पांडोली चौकी प्रभारी दुर्गा प्रसाद को सौंपा गया है।यह घटना शुक्रवार शाम को हुई और पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बदमाश दुकान पर सोने की बालियां खरीदने के बहाने आया था। उसने दुकानदार को बातों में उलझाया और इसी दौरान लोहे की पेटी में रखी सोने की बालियों की डिब्बी चुराकर अपनी पेंट की जेब में रख ली।चोरी का जानकारी शनिवार को तब चली जब कोई अन्य ग्राहक बालियां खरीदने आया और दुकानदार को डिब्बी नहीं मिली। परिजनों से पूछताछ और काफी तलाश के बाद दुकान के सी सी टी वी फुटेज देखे, जिससे चोरी का खुलासा हुआ।सी सी टी वी फुटेज में बदमाश ज्वेलरी देखते समय डिब्बी चुराते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहा है। चोरी के बाद उसने चांदी की चेन और अंगूठी खरीदी, उनका भुगतान किया और फिर वहां से चला गया। बदमाश ने सिर पर टोपी पहन रखी थी और उसका आधा मुंह ढका हुआ था।