views
धमाणा से कोटड़ी पहुंची ठाकुरजी की बारात
सीधा सवाल। कपासन। देवउठनी एकादशी के अवसर पर रविवार को निकटवर्ती ग्राम धमाना के भगवान रणछोड़ रायजी और तुलसी महारानी का विवाह धूमधाम से राजसमंद जिले की रेलमगरा तहसील के कोटडी ग्राम में संपन्न हुआ। इस विवाह के लिए भगवान रणछोड़ रायजी की बारात कपासन क्षेत्र के धमाणा गांव के रणछोड़ राय जी मंदिर से राजसमंद जिले के कोटड़ी गांव पहुंची थी।बारात रविवार सुबह धमाणा से कोटड़ी के लिए रवाना हुई। ठाकुरजी को रथ में बैठाकर सबसे आगे ले जाया गया।जिसके बाद बाराती बसों, कारों और निजी वाहनों से कोटड़ी पहुंचे। कोटड़ी वासियों ने ठाकुरजी और बारातियों का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। कोटड़ी में ठाकुरजी की राजसी वैभव के साथ बिंदौली निकाली गई।जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए। तोरण रस्म के बाद विवाह समारोह का आयोजन किया गया।
भक्तों ने किया कन्यादान
मंडप में तुलसी महारानी और शालिग्राम भगवान को विराजमान कराया गया। पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से पाणिग्रहण संस्कार संपन्न करवाया। भक्तों ने कन्यादान की सभी रस्में निभाईं और फिर फेरे कराए ओर कन्यादान की सभी रस्में निभाईं। इस दौरान भक्तों ने भगवान शालिग्राम की शिला को उठाकर और तुलसी महारानी के पौधे को हाथों में लेकर फेरे लिए।उल्लेखनीय है कि विवाह समारोह की रस्में 27 अक्टूबर से ही शुरू हो गई थीं। इसके तहत प्रतिदिन महिलाओं ने मंदिर में मंगल गीत गाए। विनायक स्थापना, हल्दी रस्म, मायरा की रस्म और बिंदौली भी निकाली गई थी। बारात रवाना होने से पहले निकासी की रस्म भी पूरी की गई।इस दौरान चित्तौड़गढ़ कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं कपासन पंचायत समिति प्रधान भेरू लाल चौधरी,रेलमगरा प्रधान आदित्य प्रताप सिंह,सरपंच अभिषेक चौधरी,धमाना सरपंच प्रशासक विष्णु हैड़ा,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लोकेश जाट धमाणा,पूर्व सरपंच मांगी लाल सोमानी,भाजपा नेता प्रमोद बारेगामा सहित क्षेत्र के हजारों भक्तगण साक्षी बने।