views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। नर्मदेश्वर महोदव मन्दिर में 02 नवम्बर को सांय 07 बजे अन्नकूट आयोजित किया गया। मन्दिर के पुजारी हंस लाल वैष्णव ने बताया कि सुभाष कॉलोनी स्थित नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन कर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों मिठाई, नमकीन, ड्राई फूड, फल व अन्य 56 प्रकार के पकवानो व व्यंजनो का छप्पनभोग धराया गया। भोग अर्पण के दौरान श्रद्धालुओं के अर्चन से पूरा माहौल बदला-बदला सा रहा। इस दौरान मंदिर में सुंदरकाण्ड, हनुमान चालीसा का पाठ करने के साथ ही भगवान श्रीराम की कीर्तियों से युक्त चौपाइयों का संगीतमय पाठ किया गया। भक्तगण भक्ति के रंग में रंगे नजर आए।
सुबह से ही अन्नकूट तैयार करने का काम शुरू हो गया। अन्नकूट महोत्सव को लेकर मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। मन्दिर में दिन भर भक्तो की भीड रही, भजन कीर्तन कर भक्तो ने अपनी श्रृद्वाभाव से भगवान के रिझाया गया। मन्दिर में प्रतिदिन की भांति समस्त कॉलोनी वासियो कर उपस्थिति में महाआरती हुई, उमड़े श्रद्धालुओं के कारण पूरे परिसर में चारो ओर भीड़ रही। इसके बाद अन्नकूट के प्रसाद का वितरण कार्यक्रम शुरू हुआ। बडी तादद में श्रृद्वालूओ ने भाग लिया।
कॉलोनी वासी मनीष लौहार द्वारा महादेव जी का विशेष श्रृंगार कर फूल एंव भांग से सजाया गया । कॉलोनी के वरिष्ठजनों ने इस परंपरा को समाज की एकता और सहयोग की मिसाल बताया तथा युवा वर्ग को ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी के समक्ष गांव की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की।