views
सीधा सवाल। कपासन। मंसूरी एजूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी उदयपुर के तत्वाधान मे दरगाह हज़रत दीवाना शाह साहब में सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ।सोसायटी के सचिव जाहिद मोहम्मद मंसूरी के अनुसार दरगाह शरीफ स्थित अहमद कबीर मंजिल मे रविवार प्रातः मौलाना अंसारूल हक की तिलवाते कलामे पाक के बाद दीवाना शाह माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने नात शरीफ पेश की। महमाने खुसुसी हाजी लतीफ मंसूरी आरको अध्यक्ष मंसूरी पंचायत संस्था राजस्थान जयपुर एवं अजय एस मेहता ट्रस्टी रमा मेहता चेरिटेबल ट्रस्ट उदयपुर ने आज के इस दौर मे सामूहिक विवाह सम्मेलन के फायदे बताये और शिक्षा एवं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं पर अपने विचार व्यक्त किए।सोसायटी के सदर अब्दुल लतीफ मंसूरी कुवैत वाले ने महमाने खुसुसी एवं मुख्य अतिथि आज़ाद हुसैन मंसूरी, पूर्व उप सरपंच सांवलियाजी, दरगाह वक्फ कमेटी के नायब सदर मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी, मास्टर अल्लाह बेली मंसूरी, हेमराज भाटी रिटायर्ड सचिव सेवा मंदिर उदयपुर, मास्टर मोहम्मद खाँ मंसूरी, सदर मंसूरी समाज कपासन एवं वक्फ कमेटी सदस्य सैयद अख्तर अली बुखारी का शाॅल ओढ़ाकर इस्तकबाल किया। मोहम्मद सईद काजी, हाफिज आदिल रज़ा, हाफिज मो खतीब, पेश ईमाम मस्जिद मंसूरियान ने तीनो जोडो को ईजाब कबूल करा खुतबा पढ़ दुआ की। बाबे विलायत से अहमद कबीर मंजील तक दुल्हो की बिन्दोली निकाली गई।बिन्दोली का सोसायटी की तरफ से ईस्तकबाल किया गया। हाजी मोहम्मद सईद काजी की मिलाद पार्टी ने नातो, मनकबत व सेहरा पढ़ा दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद अब्बास अशरफी ने प्रोग्राम का संचालन किया। सम्मेलन मे आए हुए सभी मेहमानो का खाना चिश्तीया डोम मे रखा गया। सम्मेलन मे आस पास एवं दूर दूर के कई समाजजन ने भाग लेकर खुशी व्यक्त की।सोसायटी के खजांची मोहम्मद यूसुफ मंसूरी इंजिनियर के अनुसार प्रत्येक जोडे को ईक्कीस हजार रूपये का चेक, समाज के लोगो की तरफ से सिलाई मशीन व अन्य कई उपहार दिए। आखिर मे सोसायटी के सदर अब्दुल लतीफ मंसूरी ने सबका आभार व्यक्त किया एवं सलातो सलाम पर सम्मेलन का इख्तेताम हुआ।