views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अतिरिक्त मुख्य सचिव, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के निर्देशानुसार जनजाति गौरव वर्ष के उपलक्ष्य में 1 नवम्बर से 15 नवम्बर 2025 तक जिलेभर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
3 नवम्बर 2025 को जिले के सभी विद्यालयों में आयोजित प्रार्थना सभाओं के दौरान विद्यार्थियों को भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, उनके संघर्षों एवं समाज सुधार के कार्यों से अवगत कराया गया।
निबंध, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन
इस अवसर पर विद्यार्थियों में जनजातीय गौरव और प्रेरणा जगाने हेतु निबंध, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लिया।
9290 छात्र-छात्राओं की सहभागिता
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, चित्तौड़गढ़ महावीर शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में जिले के कुल 481 विद्यालयों के लगभग 9290 छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लेकर भगवान बिरसा मुंडा के आदर्शों से प्रेरणा प्राप्त की।