views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ॐ तत्सत् पारमार्थिक संस्था के तत्वावधान में, गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी चित्तौड़गढ़ की गंगा गंभीरी नदी के तट पर बुधवार 05 नवम्बर सांयकाल 07:15 बजे से 2100 दीपकों से दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में वाराणसी गंगा आरती की तर्ज पर भगवान श्रीहरि के निमित्त विद्वान ब्रह्म बटुकों के वैदिक मंत्रोच्चार और मंगलाचरण के साथ भव्य गंगा आरती संपन्न होगी। विद्वान ब्राह्मणों के सान्निध्य में यह आयोजन श्रद्धा, प्रकाश और भक्ति का अनुपम संगम प्रस्तुत करेगा।
ज्योतिषाचार्य पंडित विकास उपाध्याय ने बताया कि कार्तिक मास केवल एक धार्मिक महीना नहीं, बल्कि श्रद्धा, साधना और प्रकाश का उत्सव है — जिसमे किया गया दीपदान श्रीहरि की भक्ति का प्रतीक बनकर मानव जीवन को आलोकित करता है।
संस्था के पदाधिकारियों ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे परिवार सहित दीपक लेकर इस महाआरती और दीपदान में सम्मिलित हों तथा श्रीहरि के चरणों में दीप अर्पित कर जीवन में प्रकाश और मंगल की कामना करें।