840
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के मंगलवाड सरपंच के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर प्रकरण दर्ज हुआ है। प्रार्थी ने फर्जी दस्तावेज से पट्टे पर राशि प्राप्त धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। थाने में मंगलवाड़ निवासी गजेंद्र पुत्र उदयसिंह भंडारी ने रिपोर्ट दी है। इसमें मंगलवाड निवासी सरपंच धनराज मीणा पर आरोप लगाया है।प्रार्थी ने रिपोर्ट में बताया कि फर्जी दस्तावेज तैयार कर ग्राम पंचायत के नाम से जमीन पर पट्टे जारी कर सरपंच ने राशि प्राप्त कर प्राप्त की। इससे प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी की है। मंगलवाड थानाधिकारी भगवान लाल ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मंगलवाड थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। इधर, सूत्रों से जानकारी मिली है कि गजेंद्र भी कुछ समय पहले एक मामले में गिरफ्तार होकर जेल गया था।