views
सीधा सवाल राशमी। थाना क्षेत्र के मातृकुंडिया एनीकट पर मंगलवार तड़के एक कार पानी में गिर गई।
जानकारी के अनुसार कार चालक मुकेश जैन अपने गांव पोटला से राशमी अपनी दुकान पर आ रहा था ।
मातृकुंडिया बांध के गेट खुले होने के कारण एनीकट पर पानी का बहाव तेज था। एनीकट पार करते समय कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे पानी में जा गिरी।
कार गिरने के बाद चालक कार की फाटक खोलकर बाहर निकला और अपनी जान बचाई और मदद के लिए शोर मचाया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बाद में क्रेन और ग्रामीणों की सहायता से पानी में डूबी कार को बाहर निकाला गया।
दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि मातृकुंडिया एनीकट पर इस तरह के हादसे अक्सर होते रहते हैं। बांध के गेट खुले होने से नदी में तेज बहाव रहता है और एनीकट पर बैरिकेडिंग नही होने के कारण चालकों को रास्ता ठीक से दिखाई नहीं देता जिससे दुर्घटनाएं होती हैं। ग्रामीणों ने एनिकट की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की।