चित्तौड़गढ़ / निंबाहेड़ा - कार्तिक पूर्णिमा पर श्री निमड़िया भैरव देव मंदिर में भैरव भंडार की स्थापना
views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन पर्व पर बुधवार को श्री निमड़िया भैरव देव मंदिर परिसर में श्रद्धा और भक्ति के माहौल में श्री भैरव भंडार (दान पात्र) की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ स्थापना की गई।
शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूर्व विधायक अशोक नवलखा सहित भैरव भक्तों की उपस्थिति में दान पात्र की प्रतिष्ठा संपन्न हुई। इसके पश्चात शम्भूनाथ के द्वारा श्री निमड़िया भैरव देव की महाआरती की गई, जिसमें उपस्थित भक्तों ने सामूहिक रूप से आरती कर भगवान भैरव से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर भैरव भक्त दिलीप मोदी, लाला दशोरा, नीलेश खेरोदिया, अजय मंघनानी, डॉ. आशीष टांक, संजय आगार, मनीष जैन, रतन वैष्णव, अतुल बोड़ाना, अंतिरक्ष साहू, यश मोदी, हनी मंघनानी, विनोद नागोरी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं भैरव भक्त मौजूद रहे। मंदिर में दान पात्र की स्थापना का उद्देश्य भक्तों को धर्मार्थ कार्यों में सहभागी बनने का अवसर प्रदान करना है। पूरे आयोजन में भक्ति, अनुशासन और उल्लास का वातावरण छाया रहा।