views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने शहर की नगरपालिका कॉलोनी से चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल को बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 23 अक्टूबर को प्रार्थी जीवन लाल डांगी निवासी नगर पालिका कॉलोनी ने कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाने पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दी कि मुझ प्रार्थी की रॉयल एनफील्ड बुलेट को रात्री में घर के बाहर खडी की थी। सुबह उठकर देखा तो मुझे मेरी बुलेट मोटरसाईकिल नही मिली। अज्ञात मुल्जिमान द्वारा रात्री के समय मेरी घर के बाहर खडी मेरी बुलेट मोटरसाईकिल को चोरी करके ले गये। रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्व किया गया। चितौड़गढ़ शहर में चोरियो की घटनाओं के रोकथाम एवं खुलासे के लिये एएसपी सरिता सिंह के मार्गदर्शन एवं डीवाईएसपी विनय चौधरी के निर्देशन में थानाधिकारी तुलसीराम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा प्रयास कर मोटर साईकिल चोरी की घटना कारित करने वाले दोनों आरोपी चित्तौड़गढ़ जिले के घोसुंडा निवासी 1.विकास पिता छगनलाल खटीक उम्र 22 साल तथा 2. हरीश टेलर पिता उदयलाल टेलर उम्र 19 साल को डिटेन कर पुछताछ की गई। दोैराने पुछताछ उक्त दोनो अभियुक्तगणों द्वारा घटना में एक अन्य अभियुक् भी शामिल होना बताया रात्री के समय बुलेट मोटरसाईकिल का हैण्डल लॉक तोडकर चोरी करने की घटना स्वीकार की है। गिरफ्तार अभियुक्त विकास व हरीश की निशानदेही से चोरी की गई बुलेट मोटरसाईकिल बरामद की गई है। मामले मे फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।