views
सीधा सवाल। कपासन। गर्ल्स नॉट ब्राइड्स राजस्थान स्टेट पार्टनरशिप के अंतर्गत हमारी पहल अभियान को ज़िला स्तर पर आगे बढ़ाने के लिये चयनित ग्रामीण युवक युवतियों की उपस्थिति में चित्तौड़गढ़ की अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम द्वारा सांसद जन सुनवाई केन्द्र पर स्थित सूचना प्रोधोगिकी और संचार विभाग कक्ष चित्तौड़गढ़ पर अभियान के पोस्टर का विमोचन कर अभियान का आगाज किया।नवाचार संस्थान की प्रोग्राम ऑफिसर सुमन दाधीच ने बताया कि इस अभियान के तहत राजस्थान के चयनित 16 जिलों में राज्य स्तरीय प्रशिक्षक और परियोजना के संरक्षक एवं मार्गदर्शक डॉ. ओ पी कुलहरी के सानिध्य में संचालित किया जाएगा। अभियान की सफलता हेतु नवाचार संस्थान द्वारा कपासन पंचायत समिति की चयनित बालारडा, रूपाखेड़ी, दामाखेड़ा, निंबाहेड़ा और मुंगाना ग्राम पंचायत के चयनित चालीस युवा पैरवीकारो का प्रशिक्षण आयोजित कर समुदाय में कम आयु में विवाह और गर्भधारण पर अंकुश लगाने के लिये जागरूकता और ग्राम पंचायत के साथ जोड़कर बाल विवाह नहीं हो इसके लिए कार्य करने के लिये तेयार किया जा चुका है।जी एन बी स्टेट पार्टनरशिप की सहयोगी नवाचार संस्थान के सचिव एवं उदयपुर संभाग के समन्वयक अरुण कुमावत ने बताया कि अभियान के दौरान युवा पैरवीकारो द्वारा हमारी पहल अभियान के दौरान एक मज़बूत युवा नेतृत्व निर्माण करना है, ताकि बाल विवाह जैसी कुप्रथा का अंत हो सके और बेटियों को शिक्षा एवं समान अवसर प्राप्त हो सकें।अभियान के दौरान युवाओं को बाल विवाह की चुनौतियों, शिक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने की रणनीतियों तथा समुदाय को संगठित करने की व्यावहारिक तकनीकों के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी।अभियान के आगाज एवं पोस्टर के विमोचन के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अभियान पी ओ सी सुमन दाधीच, नवाचार संस्थान के सचिव अरुण कुमावत, किशन सिंह पंवार, एजन चंदेल, नखरा बंजारा, मीरा बंजारा, पायल बंजारा, अनिता बंजारा, विशाल बंजारा, पीरु भाई एवं अनिल बंजारा उपस्थित रहे।