views
छगन लाल भींडर बने एलवा माताजी चौखला अध्यक्ष
सीधा सवाल। डूंगला। मालवीय लोहार समाज विकास समिति एलवा माताजी चौखला कार्यकारिणी निर्वाचन प्रक्रिया समाज भवन एलवा माताजी में बुधवार को संपन्न हुए।समाज की और से नियुक्त निर्वाचन अधिकारी मोहन लाल छापरी और कालू लाल करसाना ने बताया कि निर्वाचन पूरी तरह लोकतांत्रिक प्रक्रिया से समाज कार्यकारिणी के निर्वाचन प्रत्येक तीन वर्ष में कर नवीन कार्यकारणी का निर्वाचन समाज के बंधुओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग कर किया जाता है।इस बार निर्वाचन के लिए 12 अक्टूबर को निर्वाचित दल द्वारा अध्यक्ष,कोषाध्यक्ष,सचिव और नवयुवक मंडल अध्यक्ष पद के लिए आवेदन जमा करने के बाद कार्तिक पूर्णिमा को प्रातः 8 बजे से सांय 4 बजे तक समाज के2618 में से 1657 मतदाताओं ने मतदान किया।मतदान के पश्चात मतगणना कार्य शुरू हुआ जो रात्रि 09 बजे तक पूर्ण हुआ।निर्वाचन अधिकारी मोहन लाल छापरी ने निर्वाचन परिणामों को घोषणा की जिसके अनुसार अध्यक्ष पद के लिए छगन लाल भींडर 18 वोट,कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र डूंगला 213 वोट ,सचिव ओम प्रकाश हिता 159 वोट और नवयुवक मंडल अध्यक्ष गिरिराज लुहारियाखेड़ा 316 वोट से विजयी हुए।बाद में निर्वाचन अधिकारी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर समाज सेवा का संकल्प दिलाया।निर्वाचन कार्य में समाज के विभिन्न विभाग में कार्यरत कर्मचारियों ने सामूहिक सहयोग कर निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न करवाने में अपना योगदान दिया।