views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। बाबा बागेश्वर महादेव मंदिर में भव्य मूर्ति प्रतिष्ठा एवं शिव परिवार स्थापना कार्यक्रम का शुभारंभ होने जा रहा है। मंदिर के पुजारी शंभूनाथ ने बताया कि इस अवसर पर शिव पुराण कथा का आयोजन 6 नवंबर से 8 नवंबर तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। 8 नवंबर की सुबह 8 बजे कलश यात्रा निकलेगी, जो पाल का हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, प्रजापत मोहल्ला, सराफा बाजार, जीनगर मोहल्ला, लक्ष्मीनाथ मंदिर, सदर बाजार, धान मंडी, पुराना हॉस्पिटल और राजकीय महाविद्यालय मार्ग से होते हुए बाबा बागेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी।
गणेश प्रतिमा स्थापना 8 नवंबर को की जाएगी, जबकि शिव परिवार प्रतिष्ठा 10 नवंबर दोपहर 12:25 बजे होगी। उसी दिन दोपहर 12:30 बजे से रात्रि 8 बजे तक प्रसादी भोजन का आयोजन रहेगा। समस्त घोसुण्डा एवं सतपुड़ा वासियों ने अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस धार्मिक आयोजन को सफल और भव्य बनाने की अपील की है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी कैलाश चंद्र जीनगर ने दी।