views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय में नवाचार, कौशल विकास एवं प्लेसमेंट सेल व आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा की अध्यक्षता में रोजगार कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ। नवाचार एवं कौशल विकास व प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ. अंजू चौहान ने बताया कि नंदी फाउंडेशन के एम्पलाईेबिलिटी स्किल कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसमें 75 छात्राएं पंजीकरण करा कर भाग ले रही है। कार्यक्रम हेड ट्रेनर कनिका मिश्रा द्वारा करवाया जा रहा है। ट्रेनर कनिका मिश्रा ने जानकारी देते हुए छात्राओं का आह्वान किया कि वह गंभीरता पूर्वक इस ट्रेनिंग को करें ताकि भविष्य में उनको रोजगार प्राप्त करने में उपयोगी साबित हो सके। नवाचार सेल सदस्य जय श्री कुदाल ने बताया कि यह 36 घंटे की अवधि का कार्यक्रम है जिसमें प्रतिदिन 5 से 6 घंटे प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्राचार्य डॉ. गोतम कूकड़ा ने स्किल कार्यक्रम की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि यह सैद्धांतिक ज्ञान के साथ साथ व्याहारिक कौशल भी प्रदान करता है, जिससे छात्राओं को नौकरी के लिए बेहतर तैयार किया जा सके और उनकी रोजकर प्राप्त करने की क्षमता बढ़ाई जा सके। यह छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने, उद्यमिता को बढ़ावा देने और करियर बदलने के लिए भी तैयार करता हैं। कार्यक्रम के अंत में दिव्या चरण द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ. सी. एल. महावार, डॉ. इरफ़ान अहमद, डॉ. लोकेश जसोरिया, रेखा मेहता, रिंकी गुप्ता, शंकर मीणा, डॉ. श्याम पारीक, डॉ. प्रीतेश राणा, डॉ. गोपाल लाल जाट आदि उपस्थित रहे।