views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़।
9 नवम्बर को आयोजित होने वाले विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में सचिव सुनील कुमार गोयल की अध्यक्षता में सीताफल उत्कृष्टता केंद्र, चित्तौड़गढ़ में विधिक सेवा जागरूकता शिविर एवं पौधारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सचिव गोयल द्वारा उपस्थिजनों को बताया गया कि विधिक सेवा दिवस हर साल 9 नवंबर को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मनाया जाता है। यह दिन कानूनी जागरूकता को बढ़ावा देने और समाज के कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सहायता और सलाह की उपलब्धता के बारे में जानकारी देने के लिए मनाया जाता है एवं विधिक सहायता दिवस का मुख्य उद्देश्य महिलाओं, विकलांग व्यक्तियों, किण्वित जनजातियों, बच्चों, अनुसूचित जातियों, मानव तस्करी से पीड़ित लोगों और प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों सहित योग्य व्यक्तियों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करना है। इसके साथ ही गोयल द्वारा पौधारोपण भी किया गया। इस दौरान अधिवक्ता भारती गहलोत, संदीप सेठिया एवं सीताफल उत्कृष्टता केंद्र के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।