views
सीधा सवाल। कपासन। खेल अधीक्षक राकेश जीनगर ने बताया कि वी.बी. आर.आई. उदयपुर में आयोजित मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय की अर्न्तमहाविद्यालयी बेस्ट फिजिक प्रतियोगिता में आर.एन.टी. पीजी कॉलेज ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. एस.एन.ए. जाफरी के अनुसार विश्वविद्यालय की अर्न्तमहाविद्यालयी बेस्ट फिजिक प्रतियोगिता में बीसीए के छात्र मोहम्मद रिजवान ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं आर्यन हरपाल ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी मोहम्मद रिजवान को घोषित किया गया।
इस उपलब्धि के लिए आर.एन.टी. ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, कपासन के प्रबन्ध निदेशक डॉ. वसीम खान, निदेशिका नीमा खान, अकादमिक निदेशक शिवनारायण शर्मा, कृषि डीन प्रो. एल. के. दशोरा, बी.एड. प्राचार्य डॉ. निशा अग्रवाल, निदेशिका कृष्णा चाष्टा, डॉ. रामसिंह चुंडावत ने सभी को बधाईयां देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।