views
भंडार से निकली 5 हजार से अधिक की राशि
सीधा सवाल। चिकारड़ा। चमत्कारी बालाजी मंदिर सांवलिया जी चौराहा पर पूर्णिमा के अवसर पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हुआ। आयोजन के अंतर्गत अन्नकूट प्रशाद बनाने को लेकर सुबह से ही आयोजको द्वारा मालपुए तैयार करने को लेकर व्यवस्थाओं में जुटे हुए थे। आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित हुआ। प्रसाद पूरे गांव की एकजुटता और श्रद्धा से तैयार किया गया । इसमे भक्तजनों का सहयोग भरपूर रहा। विशेष आरती पूजा अर्चना के बाद बालाजी के साथ महादेव जी को भोग लगाकर अन्नकूट का प्रसाद लुटाया गया। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष बालक बालिकाएं के साथ सांवलिया जी जाने आने वाले यात्रियों ने भी रुक कर बालाजी का अनुकूल प्रसाद प्राप्त किया। यहां यह बतादे की इस मौके पर बालाजी का भंडार ट्रस्टियो के साथ ग्रामीणों की उपस्थिति में खोला गया । जिसमें 5 हजार 700 के लगभग की नकदी प्राप्त हुई। यहां यह भी बता दे की प्रतिदिन सैकड़ो ग्रामीणों की उपस्थिति में पूजा अर्चना आरती की जाती है। इस मूर्ति स्थापना के बाद ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर मदनलाल खंडेलवाल मदनलाल सुथार राजू नलवाया बद्रीलाल खंडेलवाल मनीष अग्रवाल नंदलाल लोहार अम्बालाल लोहार भानी राम गुर्जर भगवती लाल तेजपाल चौधरी पुजारी हीरादास दलीचंद लोहार हजारीलाल लोहार गणपत लखारा मदन चौधरी घीशु लखारा प्रकाश सुथार कोमल अग्रवाल पप्पू लाल तेली , सेजल मेनारिया के साथ पांच दर्जन से अधिक बालिकाओ तथा महिलाओ की उपस्थिति रही।