views
एक पिकअप तथा एक मोटरसाइकिल जब्त
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। निकुंभ थाना पुलिस ने 130 किलो 57 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा परिवहन करते हुए एक आरोपी तथा एस्कॉर्टिंग करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक पिकअप गाड़ी तथा एस्कॉर्टिंग में प्रयुक्त एक पल्सर मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम एवं धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में 07 नवंबर को एएसपी सरिता सिंह के निर्देंशन एवं डीवाईएसपी देशराज कुलदीप के निकटतम पर्यवेक्षण में थानाधिकारी अमृतलाल मय जाप्ते द्वारा डीएसटी की सुचना पर मालनखेडी पर नाकाबन्दी की जाकर एक पिकअप गाड़ी में कुल 130 किलो 057 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा परिवहन कर रहे एक आरोपी गरीबराम पिता गजाराम जाति जाट उम्र 30 साल निवासी जनाना थाना मुण्डवा जिला नागौर को गिरफ्तार किया गया तथा उक्त अवैध अफीम डोडा चूरा से भरी हुई पिकअप गाडी की प्लसर मोटरसाईकिल पर एस्कोर्ट कर रहे दोनों आरोपी एमपी के मंदसौर जिले के भावगढ़ थाना अंतर्गत मंगरोला निवासी कन्हैयालाल पिता बाबुलाल जाति भील उम्र 33 साल तथा रघुनाथ पिता देवीलाल जाति प्रजापत उम्र 35 साल को गिरफतार किया गया व घटना में प्रयुक्त पिकअप व पल्सर मोटरसाईकिल को जब्त की गई।