views
सीधा सवाल। कपासन। उपखंड के धमाणा गांव में गत दो नवम्बर को देव उठनी ग्यारस पर रणछोड़ नाथ भगवान का तुलसी विवाह ग्राम कोटड़ी मे सम्पन्न हुआ था।इसके पश्चात् धमाणा गांव में गुर्जर गौड ब्राह्मण समाज के द्वारा भगवान् रणछोड़ जी व माता तुलसी जी को बहु बिन्दौला दिया गया।इस कार्यक्रम में समाज के समस्त महिला और पुरुष नाचते गाते भगवान को शोभा यात्रा के साथ मन्दिर से गौतम आश्रम तक लेकर आए।इस अवसर पर धमाणा गांव के गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष ओम प्रकाश चाष्टा, उपाध्यक्ष दुर्गेश तिवारी और समाज के वरिष्ठ भेरू शंकर पंचोली, श्याम लाल जोशी सहित समाज के गणमान्य जन उपस्थिति रहे। गोतम आश्रम में भगवान् की महाआरती कर पूजा अर्चना की और प्रसाद वितरण किया गया।इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा गौतम आश्रम के लिए अपनी जमीन भेंट करने वाले स्व.रामजसजी के पुत्र राज कुमार जोशी, श्रीमती वन्दना जोशी, भीष्म जोशी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।और स्व जोशी के द्वारा समाज को भेंट की गई जमीन के लिए समाज जनों ने परिवार का आभार व्यक्त किया। इस दौरान समाज जनों ने इसे एक प्रेरणादाई उदाहरण बताया।